scorecardresearch

वो आंदोलन जिनसे गांधी जी ने देश को आजादी की नई रोशनी दिखाई, देखें

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 152वीं जयंती है. इस मौके पर शनिवार को दिल्ली स्थित राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि दी. गांधी नहीं होते तो मानवता और संवेदना का अर्थ नहीं होता, आज़ादी और लोकतंत्र के मायने नहीं होते. गांधी जी जितना अहिंसा और स्वदेशी में विश्वास करते थे उतना ही प्रयोग उन्होंने आहार सुधारों में भी किया. 1942 में गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो की निर्णायक हुंकार भरी और हिंदुस्तानियों की हौसलाअफजाई के लिए करो या मरो का नारा दिया. इस रिपोर्ट में उन आंदोलनों के बारे में जानें जिनसे गांधी जी ने देश को आज़ादी की नई रोशनी दिखाई.

India remembered Mahatma Gandhi on his 152nd birth anniversary on Saturday. Gandhi helped India to gain independence after nearly a century of British colonial rule. In this video, know about the movements of Gandhi that changed the face of India's fight against the British.