scorecardresearch

Ganpati Bappa Morya के जयकारों से गूंज उठा Mumbai, देखें विसर्जन की LIVE तस्वीरें

आज बाप्पा कि विदाई का दिन है और इस मौके पर बाप्पा को विदाई देने के लिए सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. मुंबई की सड़क और गलियां में गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू-जल्दी आ जयकारों के गूंज रही है. हर गली मोहल्ले और सड़कों पर भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है.