scorecardresearch

America के आसमान में रहस्यमयी ड्रोन्स, क्या इसका कनेक्शन दूसरी दुनिया के लोगों से है ?

जीएनटी स्पेशल में आज बात उस रहस्य की जिसकी गुत्थी में इन दिनों दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका भी उलझा दिख रहा है. इन दिनों अमेरिका के आसमान में रहस्यमयी ड्रोन्स देखे जा रहे हैं. नवंबर के तीसरे हफ्ते से अमेरिका के 6 राज्यों के अलग-अलग इलाकों में ये ड्रोन्स देखे गए हैं. हैरानी की बात ये है कि ये ड्रोन्स घनी आबादी वाले इलाकों में देखे जा रहे हैं. अमेरिका के कई नागरिक अब तक इन्हें देखने का दावा कर चुके हैं. ये विशालकायी ड्रोन बेहद खामोशी से आते हैं.