scorecardresearch

Baba Baidyanath: देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम की क्या है पौराणिक कथा ? जानिए

सावन के पूरे महीने हम आपको देश के प्रमुख शिव धामों के दर्शन करवा रहे हैं. इसी कड़ी में आज बात होगी पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम की. भारत के करोड़ों लोग सदियों से बाबा बैद्यनाथ के दरबार में शीश झुकाते रहे हैं. बाबा बैद्यनाथ से जुड़ी पौराणिक कहानी युगों-युगों से भारत के जनमानस का हिस्सा रही है. वैसे ये कहानी है भी बहुत दिलचस्प. ये कहानी बताती है कि देवताओं ने किस तरह रावण को बाबा बैद्यनाथ को अपने साथ ले जाने से रोका था. अगर वैसा नहीं होता तो आज बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने आपको श्रीलंका जाना पड़ता. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है ये पूरी कहानी और बाबा बैद्यनाथ ने अपनी स्थापना के लिए देवघर को ही क्यों चुना.

Throughout the month of Sawan, we are taking you to the major Shiva Dhams of the country. In this series, today we will talk about Baba Baidyanath Dham, one of the sacred twelve Jyotirlingas. Crores of people of India have been bowing their heads in the court of Baba Baidyanath for centuries.