scorecardresearch

जिंदगी बचाने की जंग लड़ती हैं NDRF की ये महिलाएं, देखें कैसे होती है इनकी ट्रेनिंग

नवरात्र का त्यौहार चल रहा है और देश भर में इन दिनों देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जा रही है. इस बीच आज जीएनटी स्पेशल में आपको देवी शक्ति का एक ऐसा रूप दिखा रहे हैं जो लोगों की जान बचाकर उनको नई ज़िंदगी देता है. देश में कहीं बाढ़ आए या भूकंप, आग लगने की घटना हो या कोई इमारत ढह जाए, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की आठवीं बटालियन का महिला दस्ता ज़िंदगी और मौत के बीच दीवार बनकर खड़ा हो जाता है. जीएनटी स्पेशल में देखें कैसे होती है इनकी ट्रेनिंग और उनसे खास बातचीत.

Flood or an earthquake, fire, or a building collapses anywhere in the country, the women squad of the eighth battalion of the National Disaster Response Force (NDRF) is always ready to act quickly to save people's lives. In this episode of the GNT special, we take you through the training of NDRF's women team.