scorecardresearch

Navratri 2022: गुजरात में नवरात्र पर गरबा-डांडिया की धूम, पंडालों में उमड़े लोग

शारदीय नवरात्र और गरबा एक दूसरे के पर्याय हैं. एक तरफ मां दुर्गा की पूजा अर्चना. वहीं दूसरी तरफ गरबा की धूम. जहां एक तरफ लोग मां दुर्गा की भक्ति में लीन हैं वहीं दूसरी तरफ लोग गरबा के रंग में रंगे हुए हैं. गरबा पंडालों में जमकर लोग इकट्ठा हो रहे हैं और पूरे गुजरात में गरबा की धूम है. मजेदार बात ये है कि गरबा पंडालों के अलावा प्राइवेट गरबे का भी आयोजन जमकर किया जा रहा है.

Shardiya Navratri and Garba are synonymous with each other. Worship of Maa Durga on one side. On the other hand, Garba is celebrated. While on one hand people are absorbed in the devotion of Maa Durga, on the other hand people are painted in the colors of Garba.