scorecardresearch

Navratri 2022: पितृ पक्ष के बाद आया देवी पक्ष, 9 दिनों तक मां के 9 रूपों की ऐसे करें पूजा

नवरात्रि का उत्सव शुरु होने जा रहा है. कल कलश स्थापित कर मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की जाएगी. पांच अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर मां की प्रतिमा के विसर्जन के साथ इसका समापन होगा. नवरात्र का उत्सव मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित है. नौ दिन तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की श्रद्धालु भक्ति भाव से पूजा-आराधना करेंगे. कहा जा रहा है कि इस बार मां दुर्गा गज अर्थात हाथी पर सवार होकर पृथ्वी लोक पर पधारेंगी. मां दुर्गा की पूजा को लेकर मंदिरों और पूजा पंडालों में विशेष तैयारियां हैं. कोरोना के बाद माहौल सामान्य होने पर आम लोगों का भी उत्साह देखने लायक है.

Navratri is organized to worship nine different forms of Maa Durga. After worshiping the nine forms of Maa Durga for the entire nine days, the festival of Navratri comes to an end.