scorecardresearch

Navratri 2022: शहर-शहर सजा आस्था का दरबार, भक्तों पर कृपा बरसाने आई मां

शारदीय नवरात्र की आज से शुरूआत हो चुकी है. हम सब नवरात्र में मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करते हैं. घरों में कलश की स्थापना करते हैं और मां दुर्गा के मंदिरों में दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लग जाता है. आज ऐसा ही कुछ नजारा देश के तमाम मंदिरों में देखने को मिला. मान्यता है कि नवरात्रि में मां सिद्धिदात्री का दर्शन करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

Devotees throng since morning to visit the temples of Maa Durga. Today, such a sight was seen in all the temples of the country. It is believed that having darshan of Maa Siddhidatri in Navratri fulfills all the wishes.