भारत में त्योहारों का मौसम दस्तक दे रहा है. देश में कोरोना के मामलों में भी लगातार कमी आ रही है. पिछले डेढ़ साल से हमारे वार-त्योहार की खुशियों पर जैसे कोरोना का ग्रहण लगा हुआ था. इस बार, हालात संभले हैं. सो देश बुरी यादों को पीछे छोड़, पूरे एहतियात और खुशी के साथ त्योहार मनाने की तैयारी में जुट गया है. नवरात्र से पहले देश के अधिकतर शहरों में मंदिर या तो खोल दिए गए हैं या जल्द खुलने वाले हैं. राजधानी दिल्ली के मंदिरों में नवरात्र से पहले ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. अच्छी बात ये है कि हर मंदिर और पंडाल में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की पूरी व्यवस्था की गई है. कैसे दिखेगी देश में त्योहारों की रंगत? देखें GNT स्पेशल.
India is in a festive mood. Before Navratri, all temples are set to welcome devotees. People are following Covid-19 related restrictions in the temple premises. All temples are open are about to open. Watch GNT Special.