scorecardresearch

Arabian Sea से Navy का China को संदेश- हिमाकत की तो खैर नहीं, INS Vikramaditya और INS Vikrant अभ्यास के लिए एकसाथ उतरे

हिंद महासागर में चीन का दखल लगातार बढ़ता जा रहा है. महासागर में चीनी दखल को चुनौती देते हुए इंडियन नेवी ने भी अपनी ताकत का मुजाहिरा करना शुरू कर दिया है. शनिवार को भारतीय नौसेना ने अरब सागर में सबसे बड़ी एक्सरसाइज करके परोक्ष रूप से चीन के सामने चुनौती पेश की. ऐसा पहली बार हुआ कि नौसेना ने अपने दोनों एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रमादित्य व विक्रांत को एकसाथ समुद्र में उतारा. INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत से करीब तीन दर्जन फाइटर विमानों ने उड़ान भरी. हवा से लेकर समुद्र के भीतर तक भारत का शक्ति प्रदर्शन जारी रहा.

China's interference in the Indian Ocean is continuously increasing. Challenging the Chinese interference in the ocean, the Indian Navy has also started showing its strength. On Saturday, the Indian Navy indirectly presented a challenge to China by doing the biggest exercise in the Arabian Sea.