scorecardresearch

NEET Paper Leak Case: केंद्र सरकार ने नीट को लेकर अदालत में अपना रुख किया साफ, अब आगे कोर्ट में क्या होगा?

इन दिनों देश में परीक्षाओं की अग्निपरीक्षा चल रही है. छात्रों का भरोसा एग्जाम के सिस्टम से पूरी तरह उठ चुका है. आज नीट पेपरलीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब 18 जुलाई को सुनवाई होनी है. सबसे बड़ी अदालत में केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रख दिया है. एनटीए ने भी अपनी बात कह दी है और सीबीआई ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. देखें ये हुई ना बात.

An important hearing was to be held in the Supreme Court today in the NEET paper leak case, which has now been postponed till next Thursday. A bench headed by Chief Justice DY Chandrachud will hear the petitions on alleged rigging in the exam and re-examination on July 18.