scorecardresearch

New Criminal Laws: आज देशभर में लागू हुए 3 नए आपराधिक कानून, मामलों में देरी की जगह होगा स्पीडी ट्रायल..देखिए ये रिपोर्ट

देश में अंग्रेजों के जमाने से चल रहे कानूनों की जगह तीन नए कानून आज से लागू हो गए हैं. ये कानून हैं भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम. इन्हें IPC , CrPC और एविडेंस एक्ट की जगह लाया गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया कि कानून व्यवस्था अब क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पूरे तरीके से स्वदेशी हो गया है. दावा है कि मामलों में देरी की जगह स्पीडी ट्रायल होगा. साथ ही ये सबसे आधुनिक क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम बनेगा. देखें ये हुई ना बात.

Three new criminal laws -- Bharatiya Nyaya Sanhita, Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, and the Bharatiya Sakshya Adhiniyam -- were enacted nationwide on Monday. These laws will replace the colonial-era Indian Penal Code, Code of Criminal Procedure, and the Indian Evidence Act, respectively. Watch the Video to Know More.