देशभर में नवरात्रि (Navratri 2024) की रौनक है. नवरात्रि के साथ ही देशभर में रामलीला का मंचन भी शुरू हो जाता है. हम आपको लगातार रामलीला के किरदारों से मुलाकात करवा रहे हैं, इसी कड़ी में आज आपको लंकापति रावण का किरदार निभा रहे निमाई बाली से मिलवाने जा रहे हैं. उनसे जानेंगे कि रावण का किरदार हमें क्या सीख देता है और इस किरदार को निभाने में किस तरह की चुनौतियां आती हैं.