scorecardresearch

Nitin Gadkari: बीजेपी सांसद से 15 हजार करोड़ की शर्त हार गए नितिन गडकरी, जानिए क्या है पूरी कहानी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 हजार करोड़ की शर्त हार गए हैं...और उन्हें हराया है उज्जैन से बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया ने. दरअसल, अनिल फिरोजिया को नितिन गडकरी ने वजन घटाने का चैलेंज दिया था. नितिन गडकरी ने कहा था कि घटाए गए हर किलो वजन पर वो अनिल फिरोजिया को संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए 1 हजार करोड़ की रकम देंगे. अब अनिल फिरोजिया ने कड़ी मेहनत करके अपना वजन 15 किलो घटा लिया है. अब नितिन गडकरी के वादे के हिसाब से तो अनिल फिरोजिया को क्षेत्र के विकास के लिए 15 हज़ार करोड़ रुपये मिलने चाहिए. जो वादा किया था वो निभाया जाएगा या नहीं ये तो आगे की बात है आइए पहले आपको दिखाते हैं कि ये पूरी कहानी शुरू कहां से हुई. देखें जीएनटी स्पेशल.

Union Minister Nitin Gadkari has lost 15 thousand crores to BJP MP Anil Firojia from Ujjain. Nitin Gadkari gave Anil Firojia a weight loss challenge. Now Anil Firojia has worked hard and has reduced his weight by 15 kg. Watch the video to know more updates.