scorecardresearch

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जेवर, जानिए खूबियां

आज उत्तर प्रदेश के जेवर में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के निर्माण का शुभारंभ किया. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट केवल देश का ही नहीं बल्कि पूरे एशिया महाद्वीप में सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है. भूमि पूजन के साथ ही आज से जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की औपचारिक शुरुआत हो गई. यूपी और आसपास के इलाके बरसों से इस एयरपोर्ट के बनने का इंतजार कर रहे थे. बताया जा हा है कि इस एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 2024 तक पूरा हो जाएगा और उसी साल सितंबर महीने में यहां से पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी.उत्तर प्रदेश के लिए सबसे बड़ी गुड न्यूज़ ये है कि जेवर एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ ही यूपी, देश में सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला राज्य बनने जा रहा है. देखें जीएनटी स्पेशल

Prime Minister Modi inaugurated the construction of the country's largest airport in Jewar Uttar Pradesh Today. Noida International Airport is the largest international airport not only in the country but also in the entire Asia continent and the fourth largest international airport in the world. Now UP is going to become the state with the largest number of international airports in the country.