अब एक बार फिर एनटीए ने NEET पर उठे सवालों के बवंडर को शांत करने की कोशिश की है लेकिन इन जवाबों में जवाब कम सवाल ज्यादा हैं. NTA ने कथित गड़बड़ी को लेकर जो जवाब दिए हैं उनमें 37 प्वाइंट है. और इन सभी प्वाइंट्स के जरिए ये समझाने की कोशिश की गई है कि NEET परीक्षा के रिजल्ट पारदर्शी हैं और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. लेकिन इग्जाम देने वाले बच्चे और कोचिंग संचालकों को इन जवाबों में तमाम झोल नजर आ रहे हैं.
Amidst uproar over NEET results, NTA has answered several questions in 37 points. Watch this show to know more.