scorecardresearch

INS Arighat: China और Pakistan के छक्के छुड़ाने आ रही है Nuclear Submarine आईएनएस अरिघात, जानिए इसकी खासियत

चीन(China) और पाकिस्तान(Pakistan) से भारत ने कई जंग लड़ी हैं. जमीन पर तो भारतीय सेना(Indian Navy) ने हमेशा ही दुश्मनों से जबदस्त लोहा लिया. भारतीय सेना(Indian Army) के ताकत को बढ़ाने के लिए भारत की दूसरी परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अघिरात(Nuclear Submarine INS Arighat) को भारतीय नौसेना(Navy) में शामिल किया गया है. साल 2017 में इसको लॉन्च किया गया और उसके बाद यह कई परीक्षण के दौर गुजरी. आज हम आपको भारतीय नौसेना की न्यूक्लियर सबमरीन आईएनएस अरिघात के खूबियों(INS Arighat Specification) के बारे में बताते हैं.