scorecardresearch

देश के लिए बेहतरीन उपलब्धि... डेढ़ साल में पहली बार कोरोना के एक्टिव केस एक लाख से कम

कोरोना से जंग में आज का दिन बेहद अहम रहा. पिछले डेढ़ साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब हमारे देश में कोरोना के एक्टिव मामलो की संख्या एक लाख के नीचे पहुंची है. हालांकि, हमारी कोशिश इस आंकड़े को जीरो तक पहुंचाने की है लेकिन, सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश का एक विश्वव्यापी पेंडेमिकपर काबू पाना वाकई एक बेहतरीन उपलब्धि है, जिसे पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है लेकिन, इस खुशखबरी के बीच कोरोना से जुड़ी दूसरी खबर ने हमें सावधान हो जाने का संकेत दिया है. देखें ये रिपोर्ट.

For the first time in the last one and a half years, this has happened when the number of corona active cases of corona in our country has reached below one lakh. Overcoming a Worldwide Pandemic Is Truly a Great Ach ievement for India.