scorecardresearch

एक तरफ Mahakumbh तो दूसरी तरफ Lohri की उमंग, पहले दिन डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में किया स्नान... देखिए खास पेशकश

जीएनटी स्पेशल में आज बात उल्लास के उस रंग की जो आज देश भर में नज़र आ रहा है. देश में एक तरफ मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल और लोहड़ी जैसे नए मौसम और नई फसल के त्योहारों का उल्लास है तो दूसरी तरफ़ आज ही सनातन परंपरा के सबसे बड़े उत्सव का भी शुभारंभ हुआ है. त्रिवेणी की धरती पर महाकुंभ सजा है. प्रयागराज में संगम तट पर लाखों श्रद्धालु जुड़ें हैं. तो वहीं उत्तर भारत के राज्यों में इस समय लोहड़ी का जोरदार जश्न चल रहा है. अमृतसर से लेकर फिरोज़पुर तक और चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक लोग लोहड़ी के जश्न में सराबोर दिख रहे हैं.