scorecardresearch

3 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा किशोरों को लगा टीका, 15 साल से छोटे बच्चों के लिए टीके का इंतज़ार

साल 2021 में भारत ने कोरोना के खिलाफ़ जंग में वैक्सीनेशन के कई शानदार रिकॉर्ड बनाए, लेकिन 2022 की शुरुआत के साथ ही भारत ने मिशन वैक्सीनेशन जूनियर की शुरुआत कर कोरोना पर वार की धार को और तेज़ कर दिया. आज केवल 3 दिन के अंदर भारत ने अपने इस नए अभियान में पहला माइलस्टोन हासिल कर लिया है. देश में अब तक 15 से 18 साल के 1 करोड़ बच्चों को टीका लगाया जा चुका है. देश में हर दिन बुलेट रफ़्तार से बच्चों के टीकाकरण का दौर चल रहा है. यानि उम्मीद की जा सकती है कि हम बेहद जल्द बच्चों के 100 प्रतिशत टीकाकरण के टारगेट को हासिल कर लेंगे, लेकिन वैक्सीनेशन की इसी सुपर स्पीड को बनाए रखना होगा. देखें जीएनटी स्पेशल.

One crore children in the age group of 15 to 18 years have been vaccinated in the country. That is, it can be expected that very soon we will achieve the target of 100% vaccination of children. Watch GNT Special.