चंद्रमा का चक्कर लगाने के बाद ओरियन स्पेसक्राफ्ट की अब से करीब घंटे भर बाद ही वापसी हो रही है. रात 11 बजकर 9 मिनट पर ये नीचे आएगा. अगर सबकुछ ठीक रहा तो नासा 2024 में एस्ट्रोनॉट्स को चंद्रमा के आसपास भेजेगा. और उसके बाद दक्षिणी ध्रुव पर नासा का यान भेजने की योजना है. ये कैप्सूल 40 हजार किलोमीटर प्रति घंटा यानि साउंड के रफ्तार से 32 गुना ज्यादा रफ्तार से धरती पर पहुंचेगा.