scorecardresearch

Oscars Awards 2023:ऑस्कर की महफिल में भारत की कामयाबी का डबल धमाल, जश्न में डूबा पूरा देश

सचमुच भारत के लिए ये ऐतिहासिक पल है. फिल्ममेकर एसएस राजामौली की मूवी आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है. नाटू नाटू ने ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है. इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. एमएम कीरावणी ऑस्कर अवॉर्ड लेते हुए बेहद एक्साइटेड नजर आए. उनकी स्पीच भी चर्चा में है. नाटू-नाटू के अलावा भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिसपरर्स ने भी आज देश के खाते में एक और ऑस्कर अवॉर्ड डाला है. दो इंसानों और एक प्यारे से हाथी के रिश्ते पर बनी ये डॉक्यूमेंट्री इंसान और कुदरत के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से बयान करती है.

This is indeed a historic moment for India. Filmmaker SS Rajamouli's movie RRR's song Natu-Natu has got the Oscar Award. Natu Natu has won the award in the Original Song category. After this victory, there is an atmosphere of happiness in the whole country. MM Keeravani looked extremely excited while receiving the Oscar award.