देश में बड़ी और जानी मानी हस्तियों के अलावा जमीन से जुड़े कई साधारण लोगों को भी पद्म पुरस्कार मिले हैं. इस साल पद्म पुरस्कार पाने वालों की सूची में आम आदमी छाया रहा. समाज सेवा, शिक्षा, कृषि और कला के क्षेत्रों से जुड़े ये वो आम लोग हैं. जिन्होंने लाख चुनौतियां और मुश्किलों से टकराकर ज़िंदगी की धारा को मोड़ा और आज इस सर्वोच्च समान के हकदार बन गए. आज देश ने इनके अप्रतिम योगदान के लिए इन्हें पद्म पुरस्कार से नवाज़ा है.आपको बता दें कि 2020 में कोरोना के चलते पद्म पुरस्कार नहीं दिए जा सके थे. लिहाजा इस साल दोनों साल के पद्म विजेताओं को एक साथ सम्मानित किया गया. देखें जीएनटी स्पेशल.
Apart from Big and well-known personalities in the country, many ordinary people associated with the land have also received Padma awards. This year the Common man dominated the list of Padma awardees. These are common people associated with the fields of social service, education, agriculture, and arts. Who changed the course of life after colliding with lakhs of challenges and difficulties and today became entitled to this supreme equal. Watch GNT Special.