पाकिस्तान में जैसे-जैसे आर्थिक संकट बढ़ रहा है, लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंचता जा रहा है. महंगाई और बढ़ते टैक्स का बोझ झेल रही जनता के सामने रोटी के भी लाले पड़े हुए हैं. दम तोड़ती अर्थव्यवस्था और भुखमरी के बीच पाकिस्तान की जनता के लिए एक अच्छी खबर है. भूख से बिलबिलाती पाकिस्तानी अवाम के लिए रूस ने 50 हजार टन गेहूं की सौगात भेजी है.
As the economic crisis deepens in Pakistan, Russia has sent 50 thousand tonnes of wheat for Pakistan citizens. Watch this show to know more.