पाकिस्तान में चुनाव बिना इमरान ख़ान के हो रहा है. इमरान ख़ान पाकिस्तान के लोकप्रिय नेता हैं, लेकिन अभी वह जेल में हैं और चुनाव नहीं लड़ सकते. इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई का कहना है कि उसने अब भी उस विश्वास का दामन नहीं छोड़ा है. वहीं मरकजी मुस्लिम लीग नाम की एक नई राजनीतिक पार्टी हिस्सा लेगी. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पार्टी में कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जो या तो हाफिज सईद के रिश्तेदार हैं...या प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा या मिल्ली मुस्लिम लीग से जुड़े रहे हैं.
A new political party named Pakistan Markazi Muslim League, believed to be a new face of the banned groups of the 2008 Mumbai terror attacks mastermind Hafiz Saeed, will participate in the February 8 general elections, according to a media report.