scorecardresearch

Seema-Sachin Love Story: सीमा की कहानी पर पाकिस्तान में ठिठोली, देखें कौन क्या कह रहा

PUBG खेलते-खेलते सीमा हैदर ने सचिन को अपने प्यार में कैद कर लिया जिसके बाद अपने चार बच्चों के साथ वो पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गई. सचिन के प्यार में घायल हुई सीमा अब भारत छोड़कर नहीं जाना चाहती. लेकिन उधर पाकिस्तान में उनकी इस प्रेम कहानी को लेकर खूब हंसी ठिठोली हो रही है. कोई सीमा के इस कदम पर सवाल उठा रहा है, तो कोई उनकी कहानी का मजाक बना रहा है.