scorecardresearch

75 साल में पाकिस्तान में 22 तो हिंदुस्तान में बने सिर्फ 13 प्रधानमंत्री, एक साथ जन्में दो मुल्कों की कहानी इतनी जुदा कैसे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. इमरान को कुर्सी से हटाने के लिए विपक्ष ने सारी ताकत झोंक रखी है और पाकिस्तान की आर्मी का खेल भी पर्दे के पीछे से चल रहा है. 1947 में बंटवारा हुआ, भारत के सीने को चीर कर पाकिस्तान बना, दोनों देश एक साथ आजाद हुए. लेकिन आज के हालात देख कर ये सोचना भी मुश्किल है कि कभी दोनों मुल्क एक थे. पाकिस्तान आज सिर्फ एक देश नहीं है, दुनिया के लिए एक सबक बन चुका है कि देखो और सीखो कि क्या नहीं बनना है. देखिए खास रिपोर्ट.

Pakistan is going through a major political crisis where the Opposition has united against Imran Khan to remove him as the country's Prime Minister. It is worth reminding here the fact that no PM has been able to complete the full five-year term in office in Pakistan’s history. Watch this report.