scorecardresearch

जानिए कौन हैं Gulzar Ahmed जो बन सकते हैं Pakistan के कार्यवाहक प्रधानमंत्री

पाकिस्तान में नेशनल एसेंबली भंग होने के बाद से अब गेंद सुप्रीम कोर्ट में है. हालांकि सुनवाई शुरू होते ही विपक्ष ने इस मामले को बड़ी बेंच में भेजने की अपील की, लेकिन कोर्ट ने विपक्ष की इस मांग को ठुकरा दिया. पाकिस्तान की सियासत में चल रही उठापटक के बीच इमरान ने पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद का नाम कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए नामित किया है. गुलजार अहमद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. गुलजार अहमद 21 दिसंबर 2019 से 1 फरवरी 2022 तक पाकिस्तान के 27वें मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. देखें ये खास रिपोर्ट.

Amid the ongoing political crisis in the country, Imran Khan has nominated former chief justice Gulzar Ahmed as the caretaker Prime Minister. Watch this special report to know more about Gulzar Ahmed.