scorecardresearch

जम्मू के लिए चुनाव अधिकारी का आदेश, 1 साल से रह रहे लोग डाल सकेंगे वोट

जम्मू में अब एक साल से ज्यादा समय से रहने वाले वोट डाल सकेंगे वोटिंग के लिए वो अपने नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे और वहां के वोटर भी बन सकेंगे. इस मामले में जम्मू जिला चुनाव अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है. जम्मू में अब एक साल से रह रहे लोगों को वोटर लिस्ट में जगह मिलेगी. चुनाव आयोग ने इस मामले में तहसीलदारों या राजस्व के अधिकारियों को आवास प्रमाण पत्र जारी करने के अधिकार दिए हैं. वहीं जम्मू के जिला निर्वाचन आधिकारी की ओर से उन दस्तावेजों की सूची भी जारी की गई है. जिन्हें निवास के प्रमाण के तौर पर स्वीकार किया जा सकता है. प्रमाण पत्र जारी करने का मकसद उन लोगों को मतदाता सूची में शामिल करना है, जो रजिस्ट्रेशन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

Now people living in Jammu for more than a year will be able to cast their votes, they will be able to add their names in the voter list for voting and they will also be able to become voters there. In this matter, the Jammu District Election Officer has issued an order. People living in Jammu for one year now will get a place in the voter list. The Election Commission has empowered Tehsildars or revenue officials to issue residence certificates in this matter. At the same time, a list of those documents has also been issued by the District Election Officer of Jammu. Which can be accepted as proof of residence. The purpose of issuing the certificate is to include those people in the voter list who are facing difficulties in registration.