जीएनटी स्पेशल में आज बात करेंगे वनराज के उस घर की... जहां आज देश के प्रधानमंत्र पहुंचे. दरअसल आज विश्व वन्यजीव दिवस है और इस खास मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गिर नेशनल पार्क पहुंचे. पीएम मोदी आखिरी बार बतौर सीएम 2007 में गिर फॉरेस्ट गए थे. पीएम बनने के बाद ये पहला मौका था जब पीएम गिर की धरती पर थे. बता दें कि गिर नेशनल पार्क दुनिया में एशियाई शेरों का सबसे बड़ा ठिकाना है… आज सुबह गिर वन में दाखिल होने के बाद पीएम का काफिला जंगल सफारी के रूट नंबर दो पर निकला. पीएम मोदी ने सफारी के दौरान शेरों की कई तस्वीरें खींची.