राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिनों तक चलने वाले देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव की शुरुआत हुई है. इस महोत्सव में ड्रोन की तकनीक को और बेहतर बनाने पर चर्चा होगी. इसके इस्तेमाल के दायरे को और बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. दावा है कि साल 2030 तक हिंदुस्तान पूरी दुनिया का ड्रोन हब बन जाएगा. पीएम मोदी ने भारत के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया. इस ड्रोन फेस्टिवल में ड्रोन पायलट्स से लेकर इस फील्ड से जुड़े एग्री एक्सपर्ट्स, डिफेंस एक्सपर्ट्स और स्टार्टअप्स के लोग भी शामिल हुए हैं. देखें जीएनटी स्पेशल.
PM Modi inaugurated India's biggest drone festival at Pragati Maidan in Delhi. At this festival, there will be a discussion on improving the technology of drones. It is claimed that by the year 2030, India will become the drone hub of the whole world. Watch the video to know more.