5G इंटरनेट सेवा के शुरू होने से भारत में काफी कुछ बदलने वाला है. इससे न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा, बल्कि एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन सेक्टर में भी काफी कुछ बदल जाएग. 5G नेटवर्क इंटरनेट की रफ्तार को इतने गुना बढ़ा सकता है कि आज हम रोजमर्रा की जिंदगी में जो भी काम करते हैं, उसमें 80 फीसदी काम और आसान हो जाएंगे. वीडियो, मूवी और गेमिंग की स्पीड बढ़ाना, रोबोटिक सर्जरी को 100 फीसदी एक्युरेट बनाना या एक्सपर्ट्स को वर्चुअली कनेक्ट करना तो 5G के कुछ ही फायदे हैं. इंटरनेट की ये रफ्तार आपकी जिंदगी को इससे कहीं ज्यादा बदल सकती है.
5G network can increase the speed of the Internet so much that 80 percent of the work we do in everyday life today will become easier. Increasing the speed of videos, movies and gaming, making robotic surgery 100% accurate or connecting experts virtually are just a few of the benefits of 5G. This speed of internet can change your life much more than this.