प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी का 50वां दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 3880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें दो नए गंगा घाटों की सौगात भी शामिल है। पीएम मोदी ने काशी के पिछले 10 वर्षों में हुए विकास का जिक्र करते हुए कहा कि काशी ने आधुनिक समय को साधा है और विरासत को संजोया है।