scorecardresearch

Diwali 2022: पीएम मोदी ने अयोध्या में मनायी छोटी दिवाली, लेजर शो का हुआ आयोजन

अयोध्या में इस बार भव्य दीपोत्सव शुरु हो चुका है. देशभर में पावन दिवाली का त्योहार कल मनाया जाने वाला है. आज छोटी दिवाली मनायी जा रही है. अयोध्या में भी छोटी दिवाली पर भव्य आयोजन हो रहे हैं. कार्यक्रमों की शुरूआत हो चुकी है. चंद घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी भी रामनगरी पहुंच रहे हैं जहां वे रामलला के दर्शन करेंगे. फिर दीपोत्सव की शुरूआत करेंगे जिसमें करीब 17 लाख दीए जलाने जाने हैं. हम आपको दिखा रहे हैं दीपोत्सव की तैयारियों की तस्वीरें और साथ ही साथ ये भी बता रहे हैं कि आज अयोध्या में क्या-क्या होनेवाला है. पूरी अयोध्यानगरी शानदार तरीके से सजाई गई है. खास बात यह है कि इस बार अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद होंगे. वे राम की पैड़ी पर दीपोत्सव में शामिल होंगे. इससे पहले वे रामलला विराजमान के सामने 5 दीये जलाएंगे और राम मंदिर निर्माण स्थल में स्थित धर्मध्वजा के पास भी दीया जलाएंगे. फिर वे राम की पैड़ी पर दीपोत्सव में शामिल होंगे. राम की पैड़ी पर शानदार लेजर शो भी होगा जिसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही हैं. यही नहीं, दीपोत्सव को लेकर श्रीरामजन्मभूमि और भगवान रामलला का जन्मस्थान इस बार अप्रतिम सौंदर्य की छटा बिखेरेगा. दीपोत्सव के लिए श्री रामजन्मभूमि पर फूलों की विशेष सजावट की गई है. देसी के साथ विशेष विदेशी फूलों के साज सज्जा का काम किया गया है राममंदिर की सजावट के लिए 40 क्वींटल गेंदा, जरबेरा फूलों के 2 हजार बंडल इस्तेमाल हुए हैं. इसके अलावा आर्किड, लिली, डेनिम, कार्नेसन जैसे फूलों की प्रजातियां कोलकाता, बेंगलुरु से मंगवाई गई हैं.

This time a grand Deepotsav has started in Ayodhya. The festival of holy Diwali is going to be celebrated across the country tomorrow. Choti Diwali is being celebrated today. Grand events are also being organized in Ayodhya on Choti Diwali.