जिस रास्ते को अब तक देश राजपथ के नाम से जानता था. उसे अब नई पहचान मिलने वाली है. इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क को अब कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा. अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं. आज से इंडिया गेट की रौनक वापस लौट चुकी है. करीब 20 महीने के बाद विजय चौक से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर लंबा राजपथ आधुनिक सुविधाओं के साथ फिर से खुलने को तैयार है. कल से आम लोगों के लिए भी कर्तव्यपथ खोल दिया जाएगा.
The road leading from Rashtrapati Bhavan to India Gate was known as Rajpath till now. But now it has become a Kartavya Path.