scorecardresearch

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबा केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन, बेट द्वारका मंदिर में किए दर्शन-पूजन

पीएम मोदी आज द्वारका और बेट द्वारका को जोड़नेवाले सुदर्शन सेतु का उद्धाटन किया. लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सेतु ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ता है. पीएम ने इस सुदर्शन सेतु को राष्ट्र को समर्पित किया है. यह लगभग 2 हजार 320 किलोमीटर का देश का सबसे लंबा केबल पुल है. पीएम अब द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे और वहां दर्शन - पूजा करेंगे. पीएम मोदी ने आज द्वारका में 4150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया है. दोपहर बाद वे राजकोट एम्स का भी दौरा करेंगे और यहां के रेसकोर्स मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 48,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

PM Modi, who is on Gujarat tour, has given a big gift to Gujarat. PM has inaugurated Sudarshan Setu in Bet Dwarka which connects Dwarka to Bet Dwarka.