पर्यावरण, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से निपटने के लिए जर्मनी में 48वां जी7 शिखर सम्मेलन में शुरू हो रहा है. जहां कई चुनौतियों से जुझ रहे विश्व को विकल्प के नए रास्ते देने की कोशिशें होंगी. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जी-7 समूह दुनिया के सात सबसे अमीर देशों का समूह है जिसकी अध्यक्षता अभी जर्मनी कर रहा है. G-7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ईटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं. कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा को कई मामले में अहम माना जा रहा है. हालांकि ये शिखर सम्मलेन जी-7 देशों का है. इसके बाद भी पूरी दुनिया की निगाहें भारत की अंतर्राष्ट्रीय रणनीति पर रहेगी.
The 48th G7 summit is starting in Germany to tackle problems like environment, energy and climate change. Where efforts will be made to give new avenues of alternative to the world facing many challenges. This time also Prime Minister Narendra Modi will address the G-7 conference.