scorecardresearch

कूनो नेशनल पार्क में चीतों के स्वागत की तैयारी तेज, पिजरे में छोड़ने के लिए खास इंतजाम

भारत की सरजमीं पर 70 साल बाद चीतों के आने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. चीतों को लाने वाला विशेष बोइंग विमान नामीबिया की राजधानी विंडहॉक से कुछ ही देर में भारत के लिए उड़ान भरने वाला है. इस विमान को बाहर और भीतर से विशेष तरह से तैयार किया गया है. ताकि चीतों के पिंजरों को आसानी से रखा जा सके. कल यानि 17 सितंबर की सुबह ये विमान ग्वालियर पहुंचेगा. इसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए चीतों को कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया जाएगा. 17 सितंबर को ही प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर इन्हें कूनो पार्क में छोड़ेंगे.

Preparations are on in full swing to welcome cheetahs to the Kuno National Park in Madhya Pradesh. While on the one hand special arrangements have been made to release the cheetahs from the cage, on the other hand, strict arrangements have been made for the safety of the cheetahs.