scorecardresearch

जहांगीरपुरी दंगे में अमन कमेटी के साथ पुलिस की बैठक, हालात सामान्य कराने में मदद की अपील

जहांगीरपुरी में कल हुई हिंसा के बाद अब पुलिस इलाके में शांति बनाने की कोशिश कर रही है और इस दिशा में स्थानीय लोगों से मदद की अपील की जा रही है. DCP नॉर्थ वेस्ट ऊषा रंगनानी ने हिंसा के बाद अमन कमेटी की सदस्यों के साथ बैठक और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. आपको बता दें शनिवार को शोभायात्रा के दौरान जहांगीर पुरी इलाके में हिंसा हो गई थी. बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया था. जिसके बाद हालात बिगड़ने लगने थे और इस पूरे प्रकरण में एक सिविलियन समेत करीब 8 पुलिस वाले घायल हो गए थे. फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं और काबू में हैं. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के साथ साथ आऱएएफ के 200 जवान भी तैनात कर दिए गए हैं और ड्रोन की मदद से हालात पर नज़र रखी जा रही है.

After yesterday's violence in Jahangirpuri, the police is now trying to make peace in the area and appeals are being made to the local people for help in this direction. DCP North West Usha Rangnani held a meeting with the members of the Aman Committee after the violence and appealed to the people to maintain peace. Let us tell you that during the procession on Saturday, there was violence in Jahangir Puri area. The uncontrollable mob started pelting stones at the police. After which the situation started deteriorating and in this whole episode about 8 policemen including a civilian were injured. At present, the situation in the area is normal and under control. In view of security, 200 personnel of RAF have also been deployed along with Delhi Police and the situation is being monitored with the help of drones.