scorecardresearch

Delhi Cold Wave: दिल्ली-NCR में ठंड के साथ प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी, जरूरी सेवाओं को छोड़कर हर तरह के ट्रकों की राजधानी में एंट्री बैन

Delhi Cold Wave: दिल्ली वालों के लिए डबल अटैक का अलर्ट है.. आज सुबह दिल्ली का AQI 418 दर्ज किया गया है. ज्यादातर इलाकों में AQI स्तर 400 के पार ही रहा सबसे गंभीर हालात जहांगीरपुर में दर्ज किया गया है. वहां AQI 466 है। जबकि आनंद विहार में ये स्तर 465 है. वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई, गले में खराश, बुखार, खांसी और अस्थमा की शिकायत हो रही है.