scorecardresearch

Air pollution: प्रदूषण में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल? जानें

अक्टूबर महीने में दो-चार दिन को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली को साफ हवा नसीब नहीं हुई है. हवा का मिजाज ऐसा बिगड़ा कि अब सांस लेना दूभर है. दिल्ली के लिए ना तो स्मॉग का ये रोग नया है और ना ही इस जहरीली धुंध से लड़ाई इरादा नया है लेकिन हर बार हालात वक्त से पहले बिगड़ते नजर आ रहे हैं. अभी पूरा नवंबर बचा है साथ ही दिवाली का त्योहार भी बाकी है. हवा में घुले इस प्रदूषण ने केवल हमारी सेहत पर धावा नहीं बोला है बल्कि मौसम के हिसाब किताब पर भी असर डाला है.

Delhi's air quality is deteriorating day after day. In this special episode, experts discuss possible solutions for air pollution and its impact on health.