scorecardresearch

आत्मनिर्भर भारत की ताकत! फिलिपींस खरीदना चाहता है Advanced Light Helicopter

डिफेंस में आत्मनिर्भर बन चुके भारत की ताकत का लोहा अब पूरी दुनिया मान रही है. खुद अपनी ज़मीन पर हथियार बनाने की शुरुआत कर हिंदुस्तान ने अपनी सैन्य ताकत तो कई गुना बढ़ाई ही है. लेकिन अब दुनिया के कई देश भी हिंदुस्तान से हथियार और डिफेंस उपकरण खरीदना चाहते हैं. भारत में बना एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर इसकी ताज़ा मिसाल है. फिलिपींस भारत के शानदार और जानदार हेलिकॉप्टर को खरीदने की तैयारी में है.

The whole world is now accepting the power of India, which has become self-reliant in defense. By starting to make weapons on its own land, India has increased its military strength manifold. But now many countries of the world also want to buy arms and defense equipment from India.