scorecardresearch

देश में प्री-मॉनसून की दस्तक, जानिए मॉनसून से ये कितना अलग

देश में प्री-मॉनसून ने दस्तक दे दी है. यानि प्री-मॉनसून आ गया है और अब मॉनसून की बारी है. हम आपको समझाएंगे कि आखिर दोनों में अंतर क्या है और प्री-मॉनसून में होने वाली बारिश मॉनसून की बारिश से अलग कैसे है. भारत के राज्यों की बात करें तो मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है. हर साल के आखिरी या जून के पहले हफ़्ते में मॉनसून केरल पहुंचता है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में तापमान की वजह से पानी भाप बनकर बादलों के रूप में उत्तर भारत की ओर जाता है और बारिश करता है. यही मॉनसूनी बारिश कहलाती है.

Pre-monsoon has arrived in the country. In this video, we explain you the difference between pre-monsoon and monsoon.