आज शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान का ट्रेलर लॉन्च करने वाले हैं. बुर्ज खलीफा पर ये ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. चेन्नई के श्री साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज में किंग खान की फिल्म जवान के लिए प्री रिलीज इवेंट का आयोजन किया गया. जिसमें शाहरुख खान डायरेक्टर एटली, एक्टर विजय सेतुपति, नयनतारा सहित फिल्म के कई और कलाकारों के साथ पहुंचे. जहां पर शाहरूख खान के लिए फैंस की दीवानगी देखने को मिली और शाहरूख ने दर्शकों को भावनाओं का ख्याल रखते हुए कई मूव्स भी दिखाए.
A pre-release event was organized for King Khan's film Jawan at Sri Sairam Engineering College, Chennai. Shahrukh Khan arrived along with director Atlee, actor Vijay Sethupathi, Nayanthara, and many other actors in the film. Watch the Video to know more.