scorecardresearch

Amarnath Yatra की तैयारियां तेज, रास्ता तैयार करने में जुटा BRO

चलो बुलावा आया है बाबा बर्फानी ने बुलाया है. बाबा बर्फानी यानी जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा में विराजमान भोले भंडारी के दर्शन-पूजन का मौका अब आने ही वाला है. इस साल श्री अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे आने में अभी वक्त है, लेकिन पवित्र गुफा में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर प्रथम पूजा हो चुकी है. माना जाता है कि इसके साथ ही श्री अमरनाथ यात्रा की शुरूआत हो जाती है. इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन तो पहले से ही शुरु हो चुका है. अब बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन का मौका आनेवाला है, जिसके लिए तैयारियां जोर पकड़ रही हैं..माना जा रहा है कि इस बार इस यात्रा के सारे रिक़़ॉर्ड टूट जाएंगे.

Come on, the call has come, Baba Barfani has called. The opportunity to visit and worship Baba Barfani i.e. Bhole Bhandari sitting in the holy Amarnath cave in Jammu and Kashmir is about to come. There is still time for the batch of devotees to come for the Shri Amarnath pilgrimage this year,