आज बात चार धाम यात्रा की, जो 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. यात्रा की तैयारियों के तहत उत्तराखंड के सात जिलों - चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और हरिद्वार में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें SDRF, NDRF और अन्य एजेंसियों ने आपदा प्रबंधन का अभ्यास किया. स्वास्थ्य विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं.