scorecardresearch

प्रधानमंत्री मोदी ने देखी स्वर्वेद महामंदिर की झलक, जानें ये मंदिर इतना खास क्यों हैं?

गीता में श्रीकृष्ण ने योगधर्म का वर्णन किया है. प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे के दूसरे दिन स्वरवेद महामंदिर में पहुंचे. पिछले कई सालों से काशी के पास इस मंदिर का निर्माण चल रहा है. पीएम को इस मंदिर में देखकर बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल उठा है कि आखिर ये मंदिर इतना खास क्यों हैं? यहां कौनसे भगवान की पूजा होती है? इस मंदिर का नाम है स्वरवेद महामंदिर. स्वर्वेद दो शब्दों से मिलकर बना है. स्व: और वेद. स्व: का अर्थ है आत्मा और वेद का अर्थ है ज्ञान. यानि आत्मज्ञान. इस मंदिर में मेडिटेशन के ज़रिए यानि, ध्यान लगा कर साधना की जाती है. कुल मिलाकर योग और आध्यात्म का अनूठा संगम है ये मंदिर. आज प्रधानमंत्री मोदी इसी अद्भुत मंदिर के समारोह का हिस्सा बनने पहुंचे थे.

The Prime Minister reached the Swarved Mahamandir on the second day of his Varanasi tour. The construction of this temple is going on near Kashi for the last several years. The question has arisen in the minds of many people that why this temple is so special? Which god is worshiped here? The name of this temple is Swarveda Mahamandir.