scorecardresearch

कानपुर मेट्रो की पहली सवारी बने प्रधानमंत्री मोदी! IIT से मोतीझील तक टेंशन फ्री यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी ने आज कानपुर मेट्रो के पहले फेज़ का उद्घाटन कर दिया. उद्घाटन के बाद देश के प्रधानंत्री कानपुर मेट्रो के पहले यात्री भी बने. कानपुर यूपी का एक अहम औद्योगिक शहर है. यहां के शहरी इलाके में लगभग 30 लाख की आबादी रहती है. ऐसे में मेट्रो की शुरुआत के साथ, कानपुर को ट्रैपिक जाम की समस्या से कुछ हद तक राहत मिलेगी. कानपुर मेट्रो के अगले फेज़ का काम जोर-शोर से जारी है, लेकिन फिलहाल 9 किमी के इस पहले रूट पर, कानपुर के लोग कल से य़ात्रा कर सकेंगे. कैसी है कानपुर मेट्रो और क्या है इसकी खासियत देखिए इस रिपोर्ट में...

Prime Minister Modi inaugurated the first phase of Kanpur Metro today. After the inauguration, the Prime Minister also became the first passenger of Kanpur Metro. Kanpur is an important industrial city of UP. A population of about 30 lakh lives in the urban area here. In such a situation, with the introduction of the metro, Kanpur will get some relief from the problem of traffic jams.