आज के दौर में सस्ते और अच्छे इलाज के बारे में सोच पाना भी आम लोगों के लिए मुश्किल है. जिन बड़े सरकारी अस्पतालों का नाम है, वहां लंबी लंबी वेटिंग है. एक तरह से कहें तो हालात ऐसे बन गए हैं कि निजी अस्पतालों में जाना आम लोगों की मजबूरी बन गया है. ज्यादातर निजी अस्पतालों में बिना हेल्थ इंश्योरेंस के इलाज सोच पाना भी मुमकिन नहीं है. हाल के दिनों में ऐसी तमाम शिकायतें आई हैं जिसमें अस्पताल वालों ने इंश्योरेंस वालों के मुकाबले बिना इंश्यारेंस वाले मरीजों का बिल ज्यादा बनाया है. जाहिर है ये बात पहली नजर में भले हेल्थ इंश्योरेस के पक्ष में जाती हो लेकिन हमें और आपको ये योचने पर भी मजबूर करती है कि क्या हमें हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
As per the reports, there have been several complaints in which hospitals have made higher bills for patients without insurance as compared to those with insurance. Watch this show to know more.