हमारी सहयोगी नवज्योत रंधावा ने राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी से खास बातचीत की है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी महिलाओं के मुद्दे पर मुखर नजर आती हैं। हाल ही में जब ‘बुल्लीबाई ऐप’ का मामला सामने आया तो वह इसके खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाने वालों में शामिल थीं. हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि जब उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया तो उनके पति हैरान रह गए थे और यहां तक कह दिया था कि वह कभी सियासत में सफल नहीं हो पाएंगी. लेकिन राजनीति में आने के 10 सालों के अंदर ही वह संसद तक पहुंचीं और अलग मुकाम हासिल कर दिखाया.
Our colleague Navjyot Randhawa has a special conversation with Rajya Sabha member Priyanka Chaturvedi. Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi seems vocal on the issue of women. Recently, when the matter of 'Bullybai App' came to light, she was one of the first to raise her voice against it. However, very few people know that when she decided to enter politics, her husband was shocked and even said that she would never succeed in politics. But within 10 years of joining politics, she reached the Parliament and achieved a different position.